Ticker

6/recent/ticker-posts

इंट्रा स्कूल चेस टूर्नामेंट में विवेक कुमार बने प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट


कठुआ। लर्निंग टेंपल इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल में इंट्रा स्कूल चेस टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया गया। चौथी कक्षा से लेकर नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के आयोजित इस प्रतियोगिता में स्कूल के 72 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई।


आयोजित प्रतियोगिता के दौरान विशेष रूप से उपस्थित नगरी ब्लॉक से जिला विकास परिषद के सदस्य संदीप मजोत्रा और एससी, एसटी और ओबीसी विकास निगम के प्रबंध निदेशक रंजीत सिंह ने प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ करवाया। स्कूल के चेस कोच रवि शर्मा जी व उनके सहयोगी अमित शर्मा जी की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में जम्मू से आए अरविंदो शर्मा आर्बिटर रहे। जिसमें कक्षा आठवीं के विवेक कुमार को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।


इस मौके पर रणजीत सिंह ने कहा कि इस खेल की शुरुआत भारत से ही हुई है और विशेष तौर पर दिमागी कसरत के लिए यह बहुत ही उम्दा खेल है।I यह खेल दिमाग को चुस्त दुरुस्त करता है, जो फिर पढ़ाई में भी आगे रहने में सहायक है। वहीं, संदीप मजोत्रा ने कहा कि जहां आज बच्चे मोबाइल और ए आई की दुनिया में खो रहे हैं, वही इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से वह अपने मस्तिष्क का अच्छा उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने स्कूल में की जा रहीं गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि यहां विद्यार्थियों को न केवल अच्छी शिक्षा दी जा रही है, वहीं नैतिक मूल्यों का भी ध्यान देकर उनके सर्वांगीण विकास करवाया जा रहा है।




कार्यक्रम के समापन पर स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर नरेश कुमार ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके स्कूल में विद्यार्थियों को अकादमिक शिक्षा में आगे ला रहा है। वहीं, एक्स्ट्रा को करिकुलर एक्टिविटीज के माध्यम से उनका चौमुखी विकास किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments