Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरु रविदास की जयंती पर उनके संदेशों पर चलने का लिया संकल्प

गुरु रविदास की जयंती पर उनके संदेशों पर चलने का लिया संकल्प



हीरानगर।

गुरु रविदास की 648वीं जयंती पर कस्बे के वार्ड नंबर 13 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बे के लोगों के अलावा आसपास के गांव के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 
कार्यक्रम में विशेष तौर पर मौजूद कांग्रेस के नेता रमेश कुंडल ने गुरु रविदास की तस्वीर पर पुष्प चढ़कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज हम यहां महान संत,समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरु श्री गुरु रविदास की जयंती के पावन अवसर पर एकत्रित हुए हैं। यह दिन हम सभी के लिए अत्यंत पवित्र और प्रेरणादायक है, क्योंकि गुरु रविदास जी ने समाज में समानता, प्रेम भाईचारे और आध्यात्मिक का जो संदेश दिया वह आज भी प्रासंगिक है। 
उन्होंने कहा गुरु रविदास ने संदेश दिया कि मन चंगा तो कठोती में गंगा , इस संदेश को हमें अपने जीवन में अपनाना और उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। 
उन्होंने कहा हमें गुरु रविदास जी के विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लेना चाहिए, जात पात और भेदभाव से ऊपर उठकर सभी को समान दृष्टि से देखना चाहिए।

कार्यक्रम में नसीब चंद, देवदास, राजेश कुमार, गौरव, देवराज कुंडल दीप राज, अंजू देवी, बीना देवी आदि भी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments