Ticker

6/recent/ticker-posts

फिट किड फ़ीएस्टा के दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आगाज

लर्निंग टेंपल इंग्लिश स्कूल, कठुआ में फिट किड फ़ीएस्टा के दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आगाज । इस वार्षिक खेल समारोह का उद्घाटन कठुआ के विधायक डॉ. भारत भूषण ने मशाल प्रज्वलित करके और रंगीन गुब्बारे उड़ाकर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में आठवीं और नवीं कक्षा के छात्रों ने ह्यूमन फॉरमेशंस की एक सुंदर प्रस्तुति दी। इसके बाद, बॉक्सिंग कोच की देखरेख में एक बॉक्सिंग डेमो शो आयोजित किया गया। इस दौरान, बच्चों ने प्रेरक गीतों के मुखड़े जोड़कर एक सुंदर मेलोडी प्रस्तुत की और तिरंगा ड्रिल की।
कक्षा पहली के बच्चों की पहली गेम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने सीटी बजाकर की। इसके बाद, बच्चों ने अपने पिता के साथ विभिन्न गेम्स में भाग लिया। 

एडवोकेट कीर्ति भूषण महाजन गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे, जबकि सतपाल मनसोत्रा, मोनिका खोसला और ऋषि टांगरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कीर्ति भूषण ने अपने संबोधन में कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत ही संगठित और अनुशासित तरीके से आयोजित किया गया था, जिसमें बच्चों और शिक्षकों ने पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी सेहत के महत्व पर जोर दिया।
डॉ. भारत भूषण ने कहा कि लर्निंग टेंपल में बच्चों के समग्र विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं, जो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने भाग लेने वाले सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं।

स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर नरेश कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार, हमारा लक्ष्य है कि हम बच्चों को एकेडमिक्स, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज और नैतिक शिक्षा में उत्कृष्ट बनाएं। इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से लेकर 9वीं तक के 550 छात्र और 90 अभिभावक भाग ले रहे हैं।
स्कूल की प्रधानाचार्य पल्लवी हंस ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन, सोमवार (24.01.2025) को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments