राजा भूपत पाल की नगरी विशवसथली की दीवारों पर 3D चित्रकला में रंग बनने का कार्य हुआ शुरू, दीवारों पर बनी पेंटिंग पर्यटकों को क्षेत्र की बेहतर पहचान करवाएंगी।
बसोहली
आशीष कपूर
अंतर्राष्ट्रीय कल नगरी बसोहली की दीवारों पर 3D चित्रकला उकेरने आने का काम पूरा होने के बाद अब इन चित्रों में पोलीयूरीथीन रंग भरने का काम शुरू हो गया है जल्द यह काम पूरा होगा जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय कला नगरी बसोहली की दीवारें यहां की समृद्ध विरासत की झलक पेश करेगी कारीगरों ने बताया कि जो रंग इन चित्रों में भरे जा रहे हैं कंपनी की तरफ से उनकी पांच वर्ष तक की गारंटी दी जाती है लेकिन यह उससे भी ज्यादा समय तक टिक जाते हैं। इन 3D पेंटिंग का काम रामलीला मैदान के समीप नीलकंठ मंदिर के साथ लगती दीवारों से शुरू हुआ है शारदीय नवरात्रों में एक तरफ यहां विश्व प्रसिद्ध बसोहली रामलीला होगी तो वहीं दूसरी तरफ रामलीला मैदान और नीलकंठ मंदिर के साथ लगती दीवारें दूधिया रोशनी के बीच इस चित्रकला के माध्यम से विशवसथली के समृद्ध विरासत की झलक पेश करेंगी। म्यूनिसिपल कमेटी के ईओ रविंद्र शर्मा ने बताया कि लोकल बॉडीज निदेशालय की ओर से इसके लिए 38 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है कस्बे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए और विभिन्न कार्यों के लिए यह राशि मंजूर की गई है जिसके तहत चिन्हित दीवारों पर पेंटिंग, एंट्री गेट, वे फाइंडर, सेल्फी प्वाइंट तैयार किए जाएंगे अगर राशि बच्ची तो सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किया जाएंगे।
नगर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुमेश सपोलिया ने बताया की यह काम उनके कार्यकाल में रखा गया था विश्व प्रसिद्ध पशमीना कारीगरी और लघु चित्रकला से देश और दुनिया में नाम बनाने वाले इस कस्बे की खूबसूरती आने वाले दिनों में चित्रकारी के रंगों से और भी खूबसूरत हो जाएगी और उसमें चांद चांद लगाने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि बासुरी नगर के सौंदर्य करण योजना के तहत इस काम को करवाया जा रहा है इसके अलावा अतिरिक्त जिला उपयुक्त कार्यालय की दीवार पर भी चित्र बनाए जाएंगे यह सारा प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद देश भर में पहचान बनाने वाले विश्व प्रसिद्ध रामलीला के मुख्य आयोजन स्थलों के साथ दीवारों पर बनी पेंटिंग पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगी और पर्यटकों को भी उन क्षेत्रों की बेहतर पहचान हो सकेगी।
0 Comments