परिवार की सरकार से अपील, जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाए जाएं भारतीय नागरिक
कठुआ अपडेट। वर्ष 2018 से यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे अनिरूद्ध भी यूक्रेन में रूसी सेना के हमले के बाद वहां फंस गए हैं। परिवार की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। दिनभर अनिरूद्ध से संपर्क में रहे माता पिता ने भारत सरकार से मांग की है कि अनिरूद्ध के साथ साथ यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए।
अनिरुद्ध के पिता ने बताया कि सुबह पांच बजे वे विडियो कॉल पर अनिरूद्ध से बात कर रहे थे और किव शहर जाने को कहा। इसी बीच अचानक धमाके की आवाज से यह आभास हो गया कि हमला शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि रात आठ बजे फिर बेटे से बात हुई है और जम्मू संभाग के आधा दर्जन से अधिक बच्चों के साथ अनिरूद्ध खारकीव शहर के मेट्रो स्टेशन पर फंसा हुआ है। उन्होंने कहा कि परिवार पूरी तरह से बेचैन है। सरकार को जल्द से जल्द कदम उठाना चाहिए।
0 Comments