Kathua Update | Representation Image |
मई 10, कठुआ ब्यूरो। झमाझम बारिश और आंधी के कारण सोमवार की देर शाम कठुआ जिले में कई स्थानों पर पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया। बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। सोमवार शाम छह बजे के बाद अचानक मौसम खराब होना शुरू हुआ और एकाएक तूफान शुरू हो गया और तेज हवा चलने लगी। सात बजे तक तेज हवाओं ने आंधी का रूप धारण कर लिया। हवाएं इतने तेज़ थी की लोगो के घरो की खिड़किआ के समेत कई इमारतों के शीशे तक टूट गए । एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया की तूफान इतना तेज़ था की उन्हें खिड़किआ दरवाजे बंद करना का मौका हे नहीं मिला ।
आंधी के चलते ही शहर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। आंधी के साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई। रात्रि में छतों पर सोने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ टूटकर गिर गए।
शहर में पूरी रात गुल रही बिजली
रात में आंधी-तूफान से पूरे शहर की जनता अंधेरे में रही। विद्युत विभाग की टीम ने आंधी और बारिश के बाद रात ही काम किया। चंगरान ग्रिड का ट्रांसफार्मर जल गया, जिसे ठीक कराया गया। ड्रीम लैंड पार्क रोड पर तारों पर पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए। कॉलेज रोड पर भी बिजली के तार टूटकर गिर पड़े। पूरी रात शहर के कई मोहल्लो में बिजली नहीं आ सकी। जिससे नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रात में चले अभियान के बाद सुबह साढ़े आठ बजे तक शहर की विद्युत आपूर्ति सुचारु हो पाई। एक अधिकारी ने बताया कि रात में बारिश के बाद से ही विभाग की टीमों ने काम शुरू कर दिया था। सुबह तक पूरे शहर में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई।
0 Comments